आखिर जवानो की सहादत कब तक सहंगे??
मेरा नाम रोहन कुमार है और मै 17 साल का हु । जब से मैंने देखा हमारे जवानों की सहादत तब से मेरे अंदर चीन के खिलाफ एक खलबली सी मची हुई है कि मेरा देश यानि मेरा भारत इतना कमजोर तो नही है कि वो चीन से हमारे 20 जवानो की सहादत का बदला नही ले सकता , मुझे मेरे देश मेरा भारत पर यकीन है कि वो देश जो हमारे से दुश्मनी करंगे उसे मिट्टी में मिला सकता है। तो फिर हम अभी तक कियू रुके है क्या हम हम सभी और जवानों के बलिदान का इंतजार कर रहे है क्या यही हमारा अपने देश के प्रति प्यार , अपने जवानो के प्रति प्यार है। हमारे जवान सिर्फ हमारे लिए दिन- रात , ठंडी- गर्मी में 24 घंटे खड़े रहते है ताकि हम और हमारा परिवार चैन से सो सके- चैन से त्यौहार मना सके और खुश रह सके क्या हमने और आपने कभी भी सोचा है कि उनके त्यौहार का क्या उनकी खुशियो का क्या और उनके परिवार का क्या कभी नही न । हम तो है ही खुदगर्ज लेकिन अब ये नही चलेगा हमे एक साथ होना होगा और देश के जवानों के लिए देश के अंदर से एक ढाल बननी होगी ताकि उन्हें कभी भी ऐसा न लगे की हम अकेले वो हमेसा सोचे की हमारे साथ मेरा पूरा देश , मेरे देश के लोग मेरे साथी खड़े है। अगर इतना जानने के बाद भी आपके अंदर चीन के खिलाफ आग नही लगी तो आप आगे न पढ़े मेरी आपसे गुजारिस है । अगर आप सच्चे भारतीय है तो आप अपने अंदर इतनी आग जलाये की चीन वो झुकना पड़े उसे माफ़ी मांगनी चाहिए हमारे देश , हमारे जवानो से ताकि हमारे जवान जो सहीद हुए है हमारे लिए आपके लिए इस देश के लिए उन्हें ऐसा न लगे की हम अकेले थे। अपने अंदर एक आग जलाओ ताकि हम अपने जवानो का बदला ले सके उन चीनियों से और अपने जवानो को ऐसाहस दिला सके अब कोई सहादत नही ।
अगर आप हमारे देश हमारे जवान के साथ है तो आपको मालूम ही होगा एक जवान के सहिद होने पर कितनो को दुनिया छीन जाती है । उनके परिवार के बारे में सोचा है जो की एक बेटा के सहीद होने पर भी बोलते है मुझे अपने बेटे पर गर्ब है और वो अपने दूसरे बेटे को भी देश की रक्षा के लिए भेज देते है । क्या सिर्फ जवानो के परिवार और जवान ही बलिदान देंगे देश के लिए क्या हम आप सिर्फ सरकार के पैसे और जवानो के सहादत पर बस थोड़े समय के लिए दुःख जताने के लिए है। अरे! एक बार तो उस माँ के बारे में सोचो जिन्होंने अपने बेटे की शादी की खुशियां बून रखी होंगी , एक बार सोचो उस पिता के बारे में जिसने अपने बेटे से मिलने की कितनी ख्वाइस बून रखी होंगी ,एक बार सोचो उस पत्नी के बारे में जिसे अपने पति से मिलने की कितना इक्छा होगी । अरे उन बच्चो के बारे में सोचो जिनके सर से बचपन में ही बाप का छाया हट गया । आखिर कब तक ,कब तक चले गया ये सब ये तभी हमारे जवानो का सहादत रुकेगा जब हम जगेंगे और उस चीन और उसकी नीव को हिला कर रख देंगे तब उन्हें पता चलेगा कि भारतीय अपने एक जवान के लिए भी पुरे चीन को खत्म करने की क्षमता रखते है।
जब से युद्ध हो रहे है तब से चीन ने हमारे काफी भूमि को अपने कब्जे में कर लिया है।वर्ष 1962 के बाद से जम्मू कश्मीर में भारत की भूमि का लगभग 38 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि चीन के कब्जे में है. मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'इसके अतिरिक्त 2 मार्च 1963 को चीन तथा पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित तथाकथित चीन.पाकिस्तान 'सीमा करार' के तहत पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर के 5180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अवैध रूप से चीन को दे दिया था। हमारे सभी पडोसी देश ऐसे ही है। कैसे छोड़ सकते है इन्हें जो हमारे ही बल बुते पे जीते है और हमे ही आँख दिखाते है।
अगर चीन को हमे आर्थिक रूप से चोट पहुचानी है तो हमे पहले तो चीनी सामान का पूर्ण बहिस्कार करना होगा ताकि उसे कुछ हद तक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़े और उसे ऐसाहस हो की अगर वो हमारे जवानो को थोड़ा भी नुकसान पहुचयंगे तो उन्हें कितनी बड़ी नुकसान हो सकती है। लेकिन हमें ये बखूबी जानना होगा की हमारे देश का कड़वा सच यह है कि चीन हमारे देश के टॉप 10 कारोबारी साझेदार में से है और यहां के कई सेक्टर में उसकी जबरदस्त घुसपैठ है. स्मार्टफोन के 65 फीसदी बाजार पर चीनी कंपनियों का कब्जा है. यही नहीं, भारत के कई बड़े और चर्चित स्टार्टअप में चीनी कंपिनयों ने अरबों डालर का निवेश कर रखा है और तो और वर्ष 2019-20 में चीन-हांगकांग से भारत का कुल व्यापार 103.53 अरब डॉलर (करीब 7,88,759 करोड़ रुपये) का हुआ। ये व्यपार इसलिए होता है क्युकी हम चीनी सामान का पूर्ण तरह से इस्तमाल करना बंद न कर दे और आज ही आप अपने देश और देश के जवानो के लिए चीनी सामान को खरीदना पूरा बन्द करदेंगे ताकि उसे उसकी औकात का पता चले।
हमे इसकी सुरुवात चीनी app को अपने फ़ोन से हटा के करे ताकि उसे भी पता चले हम भारतीये है छेड़ो गे तो छोडेंगे नही अगर ये app आपके फ़ोन में है तो तुरंत हटा दे । खुद के लिए नही तो देश के लिए करे औए जवानो का सहादत का बदला ले ।
Chinese app
Helo
Share it
Tiktok
kawai
Uc Browser
Uc Browser mini
Live me
Bigo Live
Vigo Live
Beauty plus
Xender
Cam Scanner
Pubg
Clash of kings
Club Factory
Mobile Legends
Shein
Romwe
App Lock
V mate
Game of Sultana
Battle city
Battle of Empires
अगर आप मेरी बात से थोड़ी से भी सहमत है तो इस पोस्ट को हर व्यकिती तक भेजे ताकि सभी चीनी app को अपने फ़ोन से हटाया और हमारे जवानो के सहादत का बदला ले सके और इस ब्लॉग के कमेंट में जरूर लिखे #boycottchin.
Post a Comment