कैसे एक मुंबई की लड़की मस्जिद के लाउडस्पीकर बन्द करवाने अकेले मस्जिद में चली गई।
यह वीडियो जो वायरल हो रहा है वो करिश्मा भोसले का है , जो की मुम्बई के मानखुर्द शिवाजी नगर इलाके की PMG कॉलोनी में रहती है ।
यह क्षेत्र कथित अल्पसंख्यक क्षेत्र है और तो इस कॉलोनी का विधायक अबु आज़मी है । एक मस्जिद इसी PMG कॉलोनी के सामने बनी हुई है, जहाँ दिन में 5 बार अत्यन्त ऊँची आवाज में कई लाउडस्पीकर की मदद से आजान दी जाती है कॉलोनी के लोग इस सोर से काफी दुखी हो चुके थे इस से लोगो की नींद और चैन ख़तम होगई थी। लेकिन किसी की हिमत नही थी की वो बजते हुए लाउडस्पीकर का वॉल्यूम कम कर सके ।
करिश्मा भोसले के छात्रा है वह उसी मस्जिद के ठीक सामने रहती है । वह पहले भी अपने कॉलोनी के पुरषो को मस्जिद के लाउडस्पीकर कम करने के लिए कहा लेकिन किसी की हिमत नही होती थी की वो लाउडस्पीकर की आवाज कम करवा दे ।
जब करिश्मा भोसले स्वयं अकेले मस्जिद पहुँच गई और अपनी बात पुरे जोर से सब के सामने रखी। मस्जिद में उपस्तित कुछ आदमी करिश्मा को धमकाने लगे , बाद में कुछ बुरखा पहनी हुई औरते भी उसे धमकाने लगी और उसे भागने की कोसिस करने लगे जैसा की आप सब विडियो में देख सकते है कि कैसे लोग करिश्मा के साथ व्यव्हार कर रहे है । आस पास के काफी मजहबी लोग आगये उसे हटाने के लिए लेकिन करिश्मा भोसले वहा से टस से मस न हुई । वो अपने मोर्चे पर डटी रही अन्ततः पुलिस आगई बात चित और क्षेत्र में तनाव न फैले इसलिए करिश्मा को थाने ले जाया गया । लेकिन पुलिस ने भी अपनी लाचारी दिखाते हुए इस मामले पर कुछ नही किया।
मनखुर्द विधायक अबू आजिम ने बयान दिया, की करिश्मा को अपना निवास छोड़ना होगा।
इसके अलावा, करिश्मा भोसले ने एक व्हाट्सएप संदेश भी साझा किया है जिसमें मानखुर्द के विधायक अबू आजमी ने कथित तौर पर पीड़िता से कहा था कि अगर उसे अजान की आवाज से कोई परेशानी है तो उसे अपना घर छोड़ना होगा। आजमी ने पीड़िता पर अज़ान के खिलाफ आवाज उठाकर दंगे भड़काने का आरोप लगाया
Post a Comment